सत सनातन धर्म ने दिया सत्य का परिचय कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का होगा सर्वनाश सनातन धर्म के नियमों से - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 23, 2020

सत सनातन धर्म ने दिया सत्य का परिचय कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का होगा सर्वनाश सनातन धर्म के नियमों से

संस्कार न्यूज़ ग्वालियर :023/03/2020


शिवपुरी =: बताया जा रहा है कि बीते दिनों पहले सनातन हिंदू संघ के संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज से 10 दिन पहले ही इन चीजों के बारे में अवगत करा दिया था कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का सामना करने के लिए हमारे लिए सत्य सनातन धर्म ओं का नियमों का पालन करना है जैसे मंदिर में घंटी शंख हनुमान जी की आराधना करना जिससे कि हमारे पास कोई भी बीमारियों संकट नहीं आ सकता है जैसे हिंदू धर्म ग्रंथों में बताया जाता है कि हनुमान चालीसा में लिखा हुआ वर्णन शब्द मिलता है कि नासे रोग हरे सब सव पीरा जपत निरंतर हनुमत बलबीरा
हनुमान जी महाराज की आराधना करने से कोई संकट कोई क्लेश मनुष्य के जीवन में नहीं आता जैसे बताया जाता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी को सूचित किया था कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का सामना करने के लिए हमारे लिए दरवाजों पर एवं मंदिरों पर घंटी एवं शंख झालर बजानी चाहिए प्रधानमंत्री जी की इस अपील को सभी ने स्वीकार किया बीते दिन सभी ने अपने दरवाजे पर घंटी शंख झालर बजाएं बीते दिनों पहले सनातन हिंदू संघ की मुख्य संचालक मंगला जोशी मोहनी जी भिलाई
छत्तीसगढ़ एवं दीपा शर्मा मुंबई महाराष्ट्र के निर्देश अनुसार मध्यप्रदेश में मिनी मैम 1 महीने से इस जागरूकता को फैलाई जा रही है सत्य सनातन धर्म मुख्य संचालक मध्यप्रदेश में कर रहे हैं जैसे पवन भार्गव शिवपुरी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विप्र एकता फाउंडेशन एवं गौरव शर्मा बामौर बदरवास प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी विप्र एकता फाउंडेशन एवं नितेश यादव चंदौरिया बदरवास सनातन हिंदू संघ की संचालक श्रीमती मंगला जोशी मोहनी एवं दीपा शर्मा जी द्वारा बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में हमारी टीम काफी लंबे समय से कार्य कर रही है मध्यप्रदेश में सनातन हिंदू संघ की जिम्मेदारी सामरने वाले पवन भार्गव गौरव शर्मा नितेश यादव द्वारा बताया गया है कि आज हमारी हिंदू संस्कृति को पूरा विश्व सम्मान की निगाह से देख रहा है जैसे आज हमारी हिंदू संस्कृति को विदेशी लोग भी हमारे नियमों का पालन संस्कृति के नियमों का पालन कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है हम गर्व से कहते हैं कि हमारी संस्कृति पर हमारे लिए गर्व है सम्मानीय है और हमारी संस्कृति पर हमारी लिए गर्व है जैसे अमेरिका ने माना कि तुलसी और पीपल सर्वोत्तम है एवं चीन ने माना कि दाह संस्कार सर्वोत्तम है और पूरे विश्व ने माना कि नमस्कार सर्वोत्तम है
पवन भार्गव गौरव शर्मा द्वारा कहां गया है मां तेरा वैभव अमर रहे  हम दिनचर्य रहे ना रहे हमें  हमारी संस्कृति  पर हमारी गर्व है,,,,, वंदेमातरम् जयहिंद

No comments:

Post a Comment