सिंधिया गद्दार अब मेरे आदर्श नही- मानसिंह फौजी, सिंधिया का फूंका पुतला - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 16, 2020

सिंधिया गद्दार अब मेरे आदर्श नही- मानसिंह फौजी, सिंधिया का फूंका पुतला

कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और करैरा विधायक जसमन्त का फूका पुतला

करैरा ।  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने और करैरा के कांग्रेस विधायक जसमन्त जाटव द्वारा उनके समर्थन में स्तीफा देने की घटना को लेकर आज करैरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में आक्रोश नजर आया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और करैरा विधायक जसमन्त जाटव का पुतला फूक कर विरोध प्रदर्शन किया पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार के नेतृत्व  पहले सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रेस्ट हाऊस पर एकत्र हुए और वहां से झंडे के साथ नारे लगाते हुए बाज़ार में निकले प्रदर्शन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधायक जसमन्त जाटव मुर्दाबाद के नारे के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ और पिछोर विधायक केपी सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे
प्रदर्शनकारियों ने एसडीओपी  कार्यालय के पास पहुच कर सिंधिया और जाटव के पुतले फूके प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर रही लेकिन जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक कर में छुपा कर रखे गए दोनो पुतलों को निकाल कर उनमें आग लगा दी गई विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन  के सूत्रधार रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार ने सिंधिया  के भाजपा  में जाने को पार्टी और जनता के साथ गद्दारी बताया और  कहा कि इन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर घिनोनी हरकत की है इसके लिए यहां की जनता इन दोनों को कभी माफ नाहीं करेगी कार्यक्रम में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना आदर्श बताने बाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह फोजी ने कहा कि सिंधिया और विधायक जसमन्त जाटव ने  पार्टी ही नही यहां के मतदाताओं के साथ  विश्वासघात किया उससे ठेस पहुची सिंधिया मेरे आदर्श लायक नही रहे।

No comments:

Post a Comment