शिवपुरी में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जल्द, हटाए जा सकते हैं कलेक्टर व एसपी - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 11, 2020

शिवपुरी में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जल्द, हटाए जा सकते हैं कलेक्टर व एसपी

 12 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़



- सिंधिया की सिफरिश पर लाए गए अफसरों पर गिरेगी गाज
- एक दो दिन में बड़ा फेरब

शिवपुरी-
मप्र में गहराए सियासी संकट के बीच शिवपुरी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जल्द संभव है। कांग्रेस की आपसी खींचतान और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामे जाने के बाद बुधवार को गुना व ग्वालियर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शिवपुरी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। सूत्रों ने बताया है कि शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी और एसपी राजेश सिंह चंदेल को यहां से हटाया जा सकता है। खबर आ रही है कि कमलनाथ सरकार शिवपुरी जिला जो ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभावी जिला है और यहां पर उनकी अनुशंसा पर ही कई अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है ऐसे में इन अधिकारियों को यहां से हटाया जा सकता है। फेरबदल की यह सूची एक-दो दिन में आ सकती है इसमें शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी, एसपी सहित कुछ एसडीएम की नाम हो सकते हैं। गौरतलब है कि मप्र में बदले सियासी समीकरण के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास बताए गए अफसर ग्वालियर कलेक्टर, गुना कलेक्टर को कमलनाथ सरकार ने बुधवार को जारी सूची में बदल दिया है।

No comments:

Post a Comment