बेहरमी से मासूम बालक और माँ की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार 24 घण्टे में पुलिस ने किया पर्दाफाश - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 11, 2020

बेहरमी से मासूम बालक और माँ की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार 24 घण्टे में पुलिस ने किया पर्दाफाश


12 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

शिवपुरी। बामोरकलां थाना अंतर्गत आदिवासी महिला एवं उसके मासूम पुत्र को चाकुओं से गोंदकर हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने अगर सक्रियता नहीं दिखाई होती तो आरोपी जिला छोडकर अन्यंत्र भागने में सफल हो जाता। पुलिस की इस सक्रियता पर बामोरकलां के नागरिकों ने पुलिस को बधाई दी।
विगत दिवस 10 मार्च को आरोपी बल्लू आदिवासी ने उर्मिला पत्नि अशोक आदिवासी उम्र 23 वर्ष और उसके बेटे सुग्रीव आदिवासी उम्र 9 माह निवासी झलकुई थाना बामोरकलां को चाकुओं से गोंद डाला। जिसके चलते सुग्रीव की मौत घटना स्थल पर हो गई और लक्ष्मी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जिसकी रिपोर्ट बल्लू आदिवासी के खिलाफ धारा 302ए307ए323ए324 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना लेकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। सूचना मिलने पर से थाना बामोरकला पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवरए एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामोरकला उनिण् रामेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त घटित संगीन जुर्म के आरोपी की तलाश हेतु प्रयास जारी किये गये। आज दिनांक 11 मार्च 2020 को थाना प्रभारी बामोरकला को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अभी अपने घर ग्राम श्यामगड़ टांडा में है सूचना पर से थाना प्रभारी बामोरकला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना कियाए पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्यामगड़ टांडा में आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपी बल्लू उर्फ बलराम पुत्र ज्ञारसिंह आदिवासी उम्र 22 साल निवासी श्यामगड़ टांडा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार कियाए बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू विधिवत बरामद किया गया। यह बताना उचित होगा कि आवेश में आकर आरोपी ने स्वंय को भी चोंटे पहुंचाई है जिस पर से आरोपी का मेडीकल परीक्षण एवं उपचार कराया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला उनिण् रामेन्द्र सिंह चौहानए सउनि कल्याण सिंहए आरक्षक धर्मेन्द्रए राधेश्यामए फिरोजए चन्द्रभान एवं मोहित की सराहनीय भूमिका रही।
11pp05

No comments:

Post a Comment