कानून की विशेषताओं को घर-घर तक जानकारी पहुंचाना विप्र फाउंडेशन की पहल - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 14, 2020

कानून की विशेषताओं को घर-घर तक जानकारी पहुंचाना विप्र फाउंडेशन की पहल

 15 मार्च 2020
संस्कार न्यूज़ ग्वालियर
विप्र एकता फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपा शर्मा जी एवं राष्ट्रीय महासचिव मंगला जोशी मोहनी जी निर्देश के अनुसार कानून व्यवस्था को लेकर हर गांव हर शहर तक जानकारी पहुंचाई जा रही हैं जिससे हर व्यक्ति को जानकारी के अनुसार कार्य करने में सुविधा मिल सके नियम एवं कायदे के साथ अपनी लड़ाई लड़ सकें

कानूनी धाराएं____
धारा 351 हमला करना /धारा 415छल करना /धारा 499 मान हानि/धारा 312 गर्भपात करना /धारा 310 ठगी करना/धारा 309 आत्महत्या की कोशिश/धारा 412 छीना झपटी/धारा 378 चोरी/धारा 300 हत्या करना/धारा 201 सबूत मिटाना/धारा 365 अपहरण /धारा 120षडयंत्र रचना/ धारा 396 डकैती के दौरान हत्या/धारा 377 अप्राकृतिक कृत्य/ धारा 395 डकैती)/धारा 376 D सामूहिक बलात्कार/ धारा 376 बलात्कार/धारा 302 हत्या का दंड /धारा 307 हत्या की कोशिश
कानून से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं भी आर ग्राम हरगांव और घर तक पहुंचाई जा रही है जिससे कि व्यक्ति को एक अपना कानून का रास्ता मिले और अपने कार्य करने में सक्षम बन सके जिसमें मुख्य भूमिका मध्यप्रदेश से निभा रहे हैं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन भार्गव शिवपुरी एवं प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा बामौर बदरवास हर गांव हर ग्राम हर घर तक पहुंचकर कानून वस्तुओं को लेकर सभी लोगों को अवगत करा रहे हैं
जिसमें ग्रामीणों ने भार्गव शर्मा को सेवासी दिगई कहा कि आप जैसे व्यक्ति हम तक इन चीजों को अवगत करा रहे तो हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं ग्रामीण एवं शहरी ओं से पवन भार्गव एवं गौरव शर्मा का कहना रहा कि यह तो हमारा फर्ज है इन चीजों से आपको अवगत कराना यह तो हमारा फर्ज बनता है शर्मा एवं भार्गव का कहना रहा कि हमारे पर तो आपका आशीर्वाद बना रहे हैं हम आप से कामना करते हैं

No comments:

Post a Comment