शिवपुरी पुलिस द्वारा कोरोना इमरजेंन्सी हेल्प लाईन नंबर किया चालू* - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 28, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा कोरोना इमरजेंन्सी हेल्प लाईन नंबर किया चालू*

आम-सूचना                  दिनांक 28.03.20

*शिवपुरी पुलिस द्वारा कोरोना इमरजेंन्सी हेल्प लाईन नंबर किया चालू*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लाॅकडाउन से प्रभावित , शिवपुरी जिले के निवासी जो मध्य प्रदेश के अन्य जिलों अथवा अन्य राज्यों में फसे हैं उनकी मदद के लिए पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में कोरोना इमरजेंन्सी हेल्प लाईन नंबर 7049124077 चालू किया गया है। उक्त नंबर 24 घण्टे संचालित रहेगा, जिससे उनकी हर संभव मदद की जा सके। साथ ही साथ उक्त कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त संदेशों को नाम, पता, उम्र, मोबाईल क्रमांक आदि का रिकाॅर्ड विधिवत पंजी में संधारित करेंगे।

No comments:

Post a Comment