ग्राम बामौर में पंचायत के द्वारा सूचित किया गया कि प्रदेश एवं देश के किसी भी राज्य से एवं विदेशी कोई भी ग्राम में व्यक्ति प्रवेश करता है तो पंचायत को एवं थाना प्रभारी बदरवास को सूचना दें
संस्कार न्यूज़-:ग्वालियर 026/03/2020
शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर से यह खबर आ रही है
सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बामौर पंचायत सचिव श्री राधेचरण शर्मा एवं समाज सेवी गौरव शर्मा द्वारा ग्राम में सभी के घर-घर जाकर सूचना दी कि हमारे ग्राम में कोई भी बाहर का व्यक्ति प्रवेश करें तो तुरंत ही हम लोगों को सूचना दें पंचायत को सूचित कराएं एवं थाना प्रभारी बदरवास को सूचना दें आज हमारे पूरे देश में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते ही पूरा देश में चिंता का विषय है हमारे लिए सावधानी वरत कर कार्य करना है पंचायत सचिव राधेचरण शर्मा एवं गौरव शर्मा द्वारा सभी से अपील कि हाथ जोड़कर कहा कि अपने घरों पर ही रहें किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ती है जरूरतमंद चीजों की तो पंचायत को सूचित कराएं पंचायत आपकी मदद करने के लिए तत्पर आपकी सेवा में खड़ी है पंचायत सचिव एवं गौरव शर्मा द्वारा कहा गया कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए संदेश का पालन करें अपने अपने घरों पर बैठे 1 मीटर की दूरी बनाए रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें गौरव शर्मा जी द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे गांव में काफी लंबे समय से गिट्टी क्रेशर चल रही हैं अगर उन क्रेशर पर कोई भी व्यक्ति भार का आए तुरंत पंचायत एवं थाने पर सूचना दें पंचायत सचिव श्री राधे चरण शर्मा एवं गौरव शर्मा जी द्वारा कहा गया है कि कोरोना वायरस हारेगा और हमारा भारत जीतेगा
सूचना देने के लिए नंबर
🌹🌹 राधेचरण शर्मा 🌹🌹
पंचायत सचिव बामोर -:9893539981
No comments:
Post a Comment