कोरोनावायरस / डीआरडीई ग्वालियर में होगी संदिग्ध मरीजों की जांच, दिल्ली से मंगाईं डिटेक्शन किट - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 18, 2020

कोरोनावायरस / डीआरडीई ग्वालियर में होगी संदिग्ध मरीजों की जांच, दिल्ली से मंगाईं डिटेक्शन किट



डीआरडीई के दिल्ली मुख्यालय से कोरोना डिटेक्शन किट मंगाई गई हैं।
डीआरडीई के दिल्ली मुख्यालय से कोरोना डिटेक्शन किट मंगाई गई हैं।

  • मध्यप्रदेश में विदेश से आने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) में की जाएगी
  • डीआरडीई के दिल्ली मुख्यालय से कोरोना डिटेक्शन किट मंगाई गई हैं। इस किट के आने के बाद ग्वालियर में जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

19 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में विदेश से आने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) में की जाएगी। इसके लिए राज्य शासन के पत्र पर केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। डीआरडीई के दिल्ली मुख्यालय से कोरोना डिटेक्शन किट मंगाई गई हैं। इस किट के आने के बाद ग्वालियर में जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वर्तमान में कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच के लिए गले से स्वाव और बलगम का सैंपल लिया जाता है और इसकी जांच एनआईवी पुणे भेजकर कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट 5 से 7 दिन में आ रही है। डीआरडीई में जांच शुरू होने के बाद रिपोर्ट दो दिन में मिल जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा ने केंद्रीय मंत्रालय से पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरडीई के बीएसएल-3 लैब में कोरोना संदिग्ध मरीज के खून से भी जांच की जा सकती है। इधर, कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए गजरा राजे मेडिकल कॉलेज में बनी वीआरडीएल लैब के प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर डॉ. वैभव मिश्रा, इन्वेस्टीगेटर डॉ. रिशिका खेतान को एनआईवी पुणे में एक सप्ताह की ट्रेनिंग दिलाई गई है।

प्रक्रिया... ऐसे लेते हैं कोरोना संदिग्ध का सैंपल

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज का जांच के लिए गले से स्वाव और बलगम का सैंपल लिया जाता है। सैंपल लेते समय किट पहनने के साथ डबल हैंड ग्लब्स, मास्क लगाने के साथ चेहरा ढंका होना चाहिए। आरटीपीसीआर मशीन में संदिग्ध मरीज के सैंपल में से वायरस के आरएनए को निकाला जाता है और उसकी संख्या को बढ़ाया जाता है। वायरस की आरएनए के संख्या बढ़ने लगती है तो मरीज को कोरोना वायरस हो सकता है। इसकी जांच अधिक से अधिक जगह हो सके इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक सैंकड़ा बीआरडीएल लैब देशभर में खोले गए हैं।

धार : 17 साल में पहली बार भाेजशाला के बाहर पूजा
धार/मांडू | काेराेना वायरस काे लेकर मंगलवार सुबह भाेजशाला के गेट पर ताले लगा दिए गए। इसी के साथ अब श्रद्धालु बाबा कमालुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर भी नहीं जा पाएंगे। 17 साल में पहली बार लाेगाें ने भाेजशाला के गेट पर ही वागदेवी के चित्र की पूजा अाैर अारती की। भाेजशाला में प्रति मंगलवार काे हिंदू समाज पूजा-अारती करता है ताे शुक्रवार काे यहां नमाज अदा की जाती है। मांडू में भी स्मारक और संग्रहालय बंद कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment