शिवपुरी, 16 मार्च 2020/ जिले की वर्ष 2020-21 की अवधि हेतु 06 भांग एवं 01 भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों का पृथक-पृथक निष्पादन कलेक्टोरेट में आज किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार 17 मार्च को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक टेण्डर आमंत्रित किए गए है। टेण्डर खोलने की कार्यवाही शाम 04 बजे से की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति के द्वारा प्रत्येक दुकान के लिए 500 रूपए सायबर चालान के माध्यम से जमा कर कार्यालय जिला आबकारी शिवपुरी से टेण्डर फार्म क्रय किए जा सकते है। भांग, भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के लायसेंसों के निष्पादन की व्यवस्था से संबंधित मुख्य शर्तों एवं निर्बन्धनों को बेवसाइड ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है। वर्ष 2020-21 के लिए निष्पादित की जाने वाली भांग एवं भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानध्दुकानों के समूह, उनके आरक्षित मूल्य, देय अर्नेस्टमनी तथा दुकानवार भांग दुकानों की खपत आदि की जानकारी, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
Monday, March 16, 2020

भांग एवं भांग घोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों का टेण्डर निष्पादन आज
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment