संस्कार न्यूज़
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही हैं बताया जा रहा हैं कि झांसी रोड स्थित ग्राम हातौद में शुक्रवार शनिवार की रात में एक तेंदुआ रिहाईशी इलाके में घुस गया और एक बछडे का शिकार किया। तेंदुए के रिहायशी इलाके में आने के कारण ग्रामीणों में खासी दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार हातौद की सरपंच परवीन मेहरोत्रा के पति मनीष मेहरोत्रा के फार्म हाउस पर उनका घर बना हुआ है और वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर पशु शेड बना हुआ है, जिसमें गाय का बछड़ा बंधा हुआ था। रात के समय तेंदुआ आया और बछड़े का शिकार किया। वहीं बैठकर उसे खाया भी।
ऐसे में तेंदुआ द्वारा रिहायशी इलाके में आने और जानवरों पर हमला करने को लेकर ग्रामीणों में खासी दहशत है। लोगों का कहना है कि यह गांव माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे हुए हैं ऐसे में यहां वन अमले को तेंदुए को पकड़ना चाहिए।
जानकारी के अनुसार हातौद की सरपंच परवीन मेहरोत्रा के पति मनीष मेहरोत्रा के फार्म हाउस पर उनका घर बना हुआ है और वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर पशु शेड बना हुआ है, जिसमें गाय का बछड़ा बंधा हुआ था। रात के समय तेंदुआ आया और बछड़े का शिकार किया। वहीं बैठकर उसे खाया भी।
सुबह जब यह नजारा मनीष मेहरोत्रा ने देखा तो इसकी जानकारी माधव नेशनल पार्क के अधिकारियों को दी जिसके बाद अमला मौके पर पहुंचा और पड़ताल की तो पशु शेड के समीप ही उन्हें तेंदुए के पंजों के निशान भी मिले हैं।
ऐसे में तेंदुआ द्वारा रिहायशी इलाके में आने और जानवरों पर हमला करने को लेकर ग्रामीणों में खासी दहशत है। लोगों का कहना है कि यह गांव माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे हुए हैं ऐसे में यहां वन अमले को तेंदुए को पकड़ना चाहिए।
No comments:
Post a Comment