18 साल की ये बच्ची जैसे ही कॉलेज से अपने घर वापस आई वैसे ही इसके पिता ने रिश्तेदारो के कहने पर उसको घर के बगीचे में दफना दिया गया और किसी ने कुछ नही कहा।इस लड़की का नाम ऐना बेलेस्ट्रोस हैं बताया जा रहा है कि इस लड़की ने जैसे ही अपने घर में कदम रखा इसके पिता ने इसे रिश्तेदारों के एक इशारो पर इसे गले तक बगीचे में गाड़ दिया।
हैरानी की बात तो ये है कि तीन दिन तक पिता ने लड़की को गाड़ कर रखा और लोग तमाशा देख रहे थें लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। समझ तो ये नहीं आता कि कोई बाप अपनी ही सगी बेटी को किसी रिश्तेदारो के कहने पर ऐसा कैसे कर सकता है। इसके पीछे एक बहुत बड़ी सच्चाई है बता दें कि उसके बाप ने लड़की को गाडकर उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा था। अब आप सोच रहे होंगे कि मिट्टी में गाडकर कौन-सी बीमारी का इलाज़ किया जाता हैं?
तो बता दें कि लड़की जब कॉलेज से घर आ रही थी तो वह बिजली की चपेट में आ गई थी और डॉक्टर के पास न लेजाकर उसके पिता ने रिश्तेदारों के कहने पर लड़की को जमीन में गाड़ दिया। कुछ लोगों का मानना है कि अगर किसी को बिजली का करेंट लग जाता है। तो उसको कुछ समय तक मिट्टी में गाड़ने से उसका सारा दर्द ख़त्म हो जाता हैं क्योंकि मिट्टी से उर्जा मिलती हैं और बचने के चांस ज्यादा होते हैं। लोग भी इन बातों पर भरोसा कर लेते हैं और यही करते हैं।
No comments:
Post a Comment