भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली रवाना हो गये हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहले से दिल्ली में डेरा डाले हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं की बैठक ले रहे हैं। संभवतः प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को भी बुलवा लिया गया है। माना जा रहा है मंदसौर से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को लेकर चर्चा हो रही है। फिलहाल बैठक जारी है।