नई दिल्ली। मौसम में पिछले कई दिनों से लगातार बदलाव जारी है। पिछले हफ्ते दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने के बाद ठंड बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। आने वाले 72 घंटों यानी तीन दिनों तक इन इलाकों में मौसम कुछ ऐसा ही रह सकता है। वहीं, स्काईमेट के मुताबिक, आज से लेकर अगले तीन दिनों तक देश के कई शहरों में बारिश और तेज आंधी आ सकती है। 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर बारिश और हिमपात हो सकती है। कुछ स्थानों पर भूस्खलन या हिमस्खलन का खतरा भी है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग
बारिश से साथ चलेंगी तेज हवाएं
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है। उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, एटा, इटावा, आगरा, मथुरा, झांसी, चित्रकूट, प्रतापगढ़ के अलावा, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश होने के कारण इन जिलों में तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। जबकि 15 मार्च को मौसम एक बार फिर शुष्क हो सकता है। वहीं, 16 मार्च को तापमान में इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही तेज रफ्तार वाली पश्चिमी हवाएं भी चल सकती हैं।
No comments:
Post a Comment