प्रदेश मे अब 31 मार्च तक आंगनबाड़ी भी रहेंगे बंद , कोरोना के भय से लिया फैसला - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 13, 2020

प्रदेश मे अब 31 मार्च तक आंगनबाड़ी भी रहेंगे बंद , कोरोना के भय से लिया फैसला




 



रायपुर  | राज्य शासन ने आज नोबेल कोरोनावायरस से संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण के लिए समस्त आंगनबाड़ी केंद्र व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च के लिए बंद करने का आदेश दिया हैं | बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी ने आज आदेश पत्र जारी करते हुए टीएचआर “रेडी टू ईट” के वितरण को यथावत किया जाने की बात कही है | सचिव ने जारी किए आदेश में कहा है कि वजन त्यौहार एवं पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों को आगामी आदेश तक स्थगित रखा जाये |
उन्होंने श्री परदेसी ने समस्त संभागायुक्त ,जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ,बाल विकास परियोजना अधिकारी , समस्त कलेक्टर ,महिला एवं बाल विकास संचालनालय को पत्र लिखकर जानकारी व आदेश दिया |

No comments:

Post a Comment