देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा मध्यप्रदेश बार्डर चैक पोस्ट खरई पडोरा कोटानाका पर पीयूष द्विवेदी, दिनेश चौहान दे रहे कर्मचारियों को ड्यूटी। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 25, 2020

देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा मध्यप्रदेश बार्डर चैक पोस्ट खरई पडोरा कोटानाका पर पीयूष द्विवेदी, दिनेश चौहान दे रहे कर्मचारियों को ड्यूटी।

देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा मध्यप्रदेश बार्डर चैक पोस्ट खरई पडोरा कोटानाका पर पीयूष द्विवेदी, दिनेश चौहान दे रहे कर्मचारियों को ड्यूटी।
देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा
प्रधानमंत्री ने देश वासियों से 21 दिन घर में रहने का किया आग्रह
शिवपुरी – 25/03/2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंडिंग ही है यह मेरा नही विशेषग्यो का मत है इसके अलावा कोई विकल्प नही है इसलिये आप सभी देशवासियों के हित में हमने पूरा देश 21 दिन के लिये लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है।

कोरोना वायरस की इस वैश्विक आपदा में एक मात्र विकल्प यही है और यह 21 दिन हर परिवार के लिये काफी महत्वपूर्ण है और इन 21 दिनों में घर मे ही रहे घर के बाहर आकर कोई भी लक्ष्मण रेखा पार नही करेगा।

यदि यह 21 दिन नही सम्हले तो कई परिवार तबाह हो जाएंगे यह संदेश प्रधानमंत्री सभी शासन - प्रशासन को अलर्ट का । शिवपुरी जिले के खरई पडोरा कोटानाका चैक पोस्ट elsamex company,(एन पी एस) का 7 बर्ष से टेन्डर लिए हैं। elsamex मैक्स कंपनी के मैनेजर पीयूष द्विवेदी, दिनेश चौहान के द्वारा छोटे कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। चैक पोस्ट पर छोटे कर्मचारियों की परवाह व  शासन कानूनों की परवाह न करते हुए अपनी आड पर डटे हुए हैं। पत्रकारों को सूचना मिली तो मैनेजर ने अपना फोन भी रिसीव नहीं किया। जब  की कर्मचारियों की जिन्दगी की कोई परवाह नहीं है क्योंकि कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैलता है जिससे बचना मुश्किल नही असंभव है और इसकीं कोई दवाई बैक्सीन नही बनी अमेरिका इटली और चीन जैसे देश भी इसी लॉक डाउन के जरिये ही कुछ हद तक उभरे है जबकि उनकी स्वास्थ्य सेवाएं हमसे बेहतर है। श्री मोदी ने कहा यह भी समझ ले कि यदि आप नही माने तो यह 21 दिन ही हमें और हमारे देश को 21 साल पीछे ले जा सकते है उन्होंने कहा डब्ल्यू एच ओ की रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख लोगो को संक्रमित होने में 67 दिन लगे जबकि सिर्फ 11 दिन में यह संख्या 2 लाख हो गई और केवल 4 दिन में कोरोना संक्रमित की संख्या तिगुनी हो गई। एक तरफ शासन - जनता को लोगों को महामारी बीमारी से अलर्ट रहने को कहा गया  जबकि चैक पोस्ट पर लग भग 40 से 70 गाड़ी का traffic अन्य प्रदेशों से निकल रही है। मैनेजर को गाड़ियों से पैसे लेने की पड़ी हुई । छोटे कर्मचारियों की जिन्दगी की कोई परवाह नहीं। शिवपुरी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान आकर्षित करगी । लग भग 75 लोगों के स्टाफ की जिन्दगी की परवाह न करने बाली कंपनी के मैनेजर के प्रति कार्रवाई करेगी। जिला शासन इन लोगों की कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी की जुम्मेदारी लेंगी।
पत्रकार
पवन भार्गव
वीरेन्द्र वर्मा
7999599979
7000094067

No comments:

Post a Comment