डकैती के अपराध में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम किया घोषित। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 18, 2020

डकैती के अपराध में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम किया घोषित।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा डकैती के अपराध में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम किया घोषित।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 128/20 धारा 394 भादवि, 11,13 डकैती अधिनियम में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000/- रुपये का इनाम घोषित किया है । उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनांक 16.03.20 को फरियादी मुकेश पुत्र रामविलास गुप्ता उम्र 45 साल निवासी सर्किट हाउस रोड शिवपुरी थाना कोतवाली की मारपीट कर एक मोबाइल कीमती 35000 रू का लूट कर ले गये थे। उक्त अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीमें गठित की गई है एवं पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के सतत प्रयास कर रही है।

जो कोई भी व्यक्ति अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने सही सूचना देकर बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको 10000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment