10वीं की स्टूडेंट ने स्कूल में बच्ची को जन्म दिया तो पता चला 7 महीने पहले रेप हुआ - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 30, 2020

10वीं की स्टूडेंट ने स्कूल में बच्ची को जन्म दिया तो पता चला 7 महीने पहले रेप हुआ

   

31 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़
rape

 रिपोर्टर से बात करती हुई रेप विक्टिम.

 खबर 24 अगस्त 2019 की

उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लता (नाम बदल दिया है) रहती है. पहचान उजागर न हो, इसलिए जिले और गांव का नाम हम नहीं बताएंगे. वह गांव के ही एक सरकारी स्कूल में दसवीं में पढ़ती है. 24 अगस्त को लता ने स्कूल में सात महीने की बच्ची को जन्म दिया. लता का रेप हुआ था. उसका रेप पड़ोसी गांव के एक 60 साल के शख्स राजकुमार ने किया है. वह उसके घर दूध बेचने आता था. लता के पिता ने राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है. लेकिन वह फरार है.

क्या है मामला

शनिवार को लता स्कूल गई थी. क्लास में उसे पेट दर्द होने लगा. उसने टीचर को ये बात बताई. क्लास टीचर ने उसे स्कूल के पास बगीचे में टहलने के लिए भेज दिया. कुछ देर बाद बगीचे में ही लता ने एक प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दे दिया. उस समय बगीचे पास कोई मौजूद नहीं था.


प्रतीकात्मक तस्वीर

लता उठकर क्लास तक आई. स्कूल के स्टाफ ने उसके घरवालों को फोन किया और इसके बारे में बताया. इसके बाद बाइक से लता को घर भेज दिया. स्कूल स्टाफ ने ही पुलिस को भी खबर दी.

पुलिस स्कूल पहुंची और पार्क में पड़ी बच्ची को अस्पताल भेजा, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लता को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए लता ने बताया कि आरोपी राजकुमार ने 15 फरवरी को घर में घुसकर उसका रेप किया था. इसके बाद वो दोबारा घर आया. और फिर से उसका रेप किया. आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसलिए उसने अपने साथ हुए रेप के बारे में किसी को नहीं बताया.

25 अगस्त को लता के पिता ने 60 साल के राजकुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. राजकुमार पड़ोसी गांव में रहता है. और गांव में दूध बेचने आता था.


एएसपी संजय यादव.

मामले की जांच कर रहे एसएसपी संजय यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धमकी और रेप का मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची के जन्म के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. उसकी तलाश कर रही है.

No comments:

Post a Comment