*MP EB, के अंकिश शर्मा करौंदा का हुआ पाणिग्रहण संस्कार शर्मा को समाज के वरिष्ठ जनों ने दिया आशीर्वाद*
संस्कार न्यूज़ ग्वालियर 11/02/2020
बताया जा रहा है कि अंकिश शर्मा करौंद पाणिग्रहण संस्कार 10/02/2020 एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद समाज के वरिष्ठ लोगों ने जा कर दिया वर-वधू को आशीर्वाद जिसमें वर सुपौत्र श्री बाबूलाल चौबे सुपुत्र घनश्याम चौबे निवासी करौंदा आरोन जिला गुना
वधू सुपौत्री स्वर्गीय काशीराम जी शर्मा
सुपुत्री श्री तुलसीराम शर्मा निवासी हिनोतिया पोरकी जिला अशोकनगर
वर अंकेश शर्मा वधू हलकी बाई शर्मा
वर वधु को आशीर्वाद देने ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन पहुंचे अंकित शर्मा द्वारा बताया कि मेरे जीवन की नई शुरुआत हुई है मैं ईश्वर से सदैव कामना करता हूं कि जीवन में सदैव सुख शांति का माहौल हो ईश्वर से सदैव कामना करता हूं बर द्वारा कहा गया है कि? जो मेरी आज जीवनसंगिनी है आज से मेरी हर कार्य में हिस्सेदार है हर समय हर परिस्थिति मैं इसके साथ हूं पति एवं पत्नी का पावन एवं पवित्र रिश्ता होता है जे रिश्ता विश्वास एवं प्रेम से के साथ जोड़कर मजबूत बना रहता है। अंकेश शर्मा द्वारा कहा गया है कि? आज जो मुझे आशीर्वाद देने के लिए यहां तक आए हैं। मैं सभी का। बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं इसी प्रकार से आशीर्वाद मेरे सर पर आप सभी का बना रहे वरिष्ठ जनों का शर्मा के विवाह में शामिल हुए परशुराम सेना के प्रभारी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव शर्मा बामौर शिवपुरी
No comments:
Post a Comment