52 आईपीएस के तबादले / पुलिस की बड़ी सर्जरी; 5 एडीजी, 5 आईजी, 16 डीआईजी, 26 एसपी इधर से उधर - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, February 11, 2020

52 आईपीएस के तबादले / पुलिस की बड़ी सर्जरी; 5 एडीजी, 5 आईजी, 16 डीआईजी, 26 एसपी इधर से उधर

52 आईपीएस के तबादले / पुलिस की बड़ी सर्जरी; 5 एडीजी, 5 आईजी, 16 डीआईजी, 26 एसपी इधर से उधर

  • पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थकैलाश मकवाना को एडीजीनारकोटिक्स, पीएचक्यूकी जिम्मेदारी दी गई
  • पुलिस मुख्यालय भोपाल में महानिरीक्षक (आईजी) (गुप्तवार्ता), मकरंद देउस्कर को आईजी, अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया

भोपाल. विवादों के बीच राज्य शासन ने सोमवार को पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी। 52 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 17 जिलों के एसपी और 7 रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षकों को भी बदल दिया गया है। इनमें कई अफसर ऐसे भी हैं, जिन्हें शासन से तालमेल न बैठने, गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने और राजनीतिक समीकरणों के चलते बदला गया है। भोपाल दक्षिण के एसपी संपत उपाध्याय को श्योपुर भेज दिया गया है। उनकी जगह पुलिस मुख्यालय में एआईजी इंटेलिजेंस साईं कृष्णा एस. थोटा को एसपी साउथ बनाया गया है। वहीं, एडीजी चयन एवं भर्ती संजीव शमी को एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया है।

अधिकारी का नामकहां थेकहां भेजे गए
कैलाश मकवानाएडीजी प्रशासन, पीएचक्यूएडीजी नारकोटिक्स, पीएचक्यू
अजय कुमार शर्माएडीजी नारकोटिक्स, पीएचक्यूएडीजी, प्रशासन, पीएचक्यू
जीपी सिंहएडीजी, एससीआरबी, पीएचक्यूएडीजी, एंटी नक्सल ऑपरेशन, पीएचक्यू
राजेश चावलाएडीजी, होमगार्ड, जबलपुरएडीजी, एसीआरबी, पीएचक्यू
जी जर्नादनएडीजी, जेएनपीए, सागरएडीजी, शहडोल रेंज
मकरंद देउस्करआईजी, इंटेलीजेंसआईजी, कानून व्यवस्था, पीएचक्यू
डी श्रीनिवास वर्मा

आईजी, पीएचक्यू, भोपाल

आईजी, कानून व्यवस्था, पीएचक्यू
एसपी सिंहआईजी, पीएचक्यूआईजी, विसबल रेंज, इंदौर
अविनाश शर्माआईजी, पीएचक्यूआईजी, एससीआरबी, पीएचक्यू
मनोज शर्माआईजी, पीएचक्यूआईजी इंटेलीजेंस, पीएचक्यू
हरिनारायण चारी मिश्राडीआईजी प्रबंध, पीएचक्यूडीआईजी, खरगोन रेंज
एमएस वर्माडीआईजी, खरगोनडीआईजी, जबलपुर
दीपक वर्माडीआईजी, सागरडीआईजी, एसएएफ भोपाल
अनिल माहेश्वरीडीआईजी, छतरपुरडीआईजी, पीएचक्यू
आरएस डहेरियाडीआईजी, बालाघाटडीआईजी, सागर
संजय तिवारीडीआईजी, इंदौर ग्रामीणडीआईजी, पीएचक्यू
सुशांत सक्सेनाडीआईजी छिंदवाड़ाडीआईजी, इंदौर ग्रामीण
अनिल सिंह कुशवाहएसपी, शहडोल

डीआईजी, रीवा

आरके हिंगणकरसेनानी 35वीं वाहनी, मंडलाडीआईजी, जेएनपीए, सागर
अरविंद सक्सेनाडीआईजी, पीएचक्यूडीआईजी, आरएपीटीसी, इंदौर
हिमानी खन्नाएआईजी, महिला अपराध जबलपुरडीआईजी, पीएचक्यू
मिथलेश शुक्लाएसपी पीएचक्यू भोपालडीआईजी, छिंदवाड़ा
एमएल छारीएसपी, होशंगाबाद

डीआईजी, पीएचक्यू

तिलक सिंहएसपी, छतरपुरडीआईजी, पीएचक्यू
अनुराग शर्मासेनानी, 32वीं वाहनी, विसबल उज्जैनडीआईजी, महिला अपराध इंदौर
विवेक सिंहउप निदेशक, जेएनपीए सागरडीआईजी, छतरपुर
कुमार सौरभएआईजी, पीटीआरआई पीएचक्यूएसपी, छतरपुर
तरुण नायकसेनानी, हॉकफोर्स, पीएचक्यूएसपी, गुना
रुडोल्फ अल्वारेसएसपी, भिंडएआईजी, पीएचक्यू
संतोष सिंह गौरसेनानी 7वीं वाहनी, भोपालएसपी, होशंगाबाद
अवधेश कुमार गोस्वामीएसपी पश्चिम, इंदौरएसपी, एपीटीसी इंदौर
महेश चंद्र जैनसेनानी 24वीं वाहनी, जावराएसपी पश्चिम इंदौर
सविता सोहानेएसपी, आगर-मालवा

एआईजी, पीएचक्यू

तुषारकांत विद्यार्थीएसपी, पीटीसी इंदौरएसपी सिंगरौली
सत्येंद्र कुमार शुक्लासेनानी, दूसरी वाहनी, ग्वालियरएसपी, शहडोल
मनीष कुमार अग्रवालएसपी रेल, भोपाल

एसपी, हरदा

धर्मेंद्र सिंह भदौरियासेनानी, 14वीं वाहनी ग्वालियरएसपी, बैतूल
हेमंत चौहानएआईजी चयन, पीएचक्यूएसपी, दमोह
मनोज कुमार सिंहएसपी पीटीएस, रीवाएसपी, आगर-मालवा
राहुल कुमार लोधाएसपी, गुनाएआईजी, पीएचक्यू
कार्तिकेयन केएसपी, बैतूलसेनानी 18वीं वाहनी, शिवपुरी
विवेक अग्रवालसेनानी 18वीं वाहनी, शिवपुरीएसपी छिंदवाड़ा
विवेक सिंहएसपी, दमोहएआईजी, पीएचक्यू
संपत उपाध्यायएसपी दक्षिण, भोपालएसपी, श्याेपुर
अजय सिंहएसपी, बुरहानपुरएसपी रेल, इंदौर
नागेंद्र सिंहएसपी, श्योपुरएसपी, भिंड
साईंकृष्ण एस थोटाएआईजी इंटेलीजेंस, पीएचक्यूएसपी दक्षिण, भोपाल
अभिजीत रंजनएसपी, सिंगरौलीएआईजी, पीएचक्यू
राकेश कुमार सागरएसपी, नीमचएसपी रेल, भोपाल
भगवत सिंह विर्देएसपी, हरदाएसपी, बुरहानपुर
मनोज कुमार रायएसपी, छिंदवाड़ाएसपी, नीमच
रघुवंश भदौरियाएसपी ईओडब्ल्यू, ग्वालियरएसपी अशोकनगर

No comments:

Post a Comment