शिवपुरी। खबर जिले की स्वास्थय विभाग की हैं जहां स्वास्थ्य विभाग में चल रहे ट्रांसफर उद्योग की रिश्वत से भरी एक आडियो वायरल हो रही हैं। इस खबर के दो पहलू समाने आ रहे हैं,एक बदरवास के बीएमओ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से ट्रांसफर की वसूली कर रहे हैं। दूसरा आज एक वाटसएप ग्रुप में चैटिंग वायरल हुई बीएमओ की बीनागंज में पदस्थी के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्ताओ ने अश्लील वीडियो दिखाने और बेडरूम मे तक ले जाने तक की शिकायत की थी।

आज कलेक्टर शिवपुरी को स्वास्थ्य विभाग की कुछ महिला कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाते हुए आवेदन सौपा है कि बदरवास के बीएमओ डॉ हरिबल्लभ ने जबसे चार्ज लिया है तब से ही वह आए दिन स्वास्थ्यकर्मियो को परेशान कर रहे है।

पीडिताओं का आरोप है कि उक्त बीएमओ उनके साथ अभ्रद व्यवहार करते है। आए दिन वह महिला स्टाफ के सामने की बेज्जती करते है। जब कोई भी एक कर्मचारी इनकी तानाशाही के खिलाफ जाता है तो उक्त बीएमओं सरेआम अटैचमेंट सहित ट्रांसफर की धमकी देते है। जिसके चलते उक्त सभी स्टाफ के लोग इनसे प्रताणित हैं।

वही आज सोशल पर जिले की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और बदरवास बीएमओ की आडियो भी वायरल हो रही हैं जिससे स्पष्ट हो रहा हैं कि बीएमओ शर्मा स्वास्थय कार्यकर्ताओ से ट्रांसफर के ऐवज में लिफाफे की मांग कर रहे हैं,और यह लिफाफे सीएमएचओ के नाम से मांगे जा रहे हैं।

अगर इन दोनो मामलो को जोडा जाए तो बीएमओ शर्मा के चरित्र का प्रमाण पत्र तो बीना गंज की खबर दे रही हैं। इस खबर को टीम हैल्थ बदरवास नामक वाएसऐप ग्रुप पर वायरल किया हैं। इस ग्रुप में एक महिला स्वास्थ्य  कर्मी ने प्रतिक्रिया में कुछ ऐसा लिखा हैं जिसे सशब्द प्रकाशित नही किया जा सकता हैं। प्रतिक्रिया में आरोप गंभीर हैं।

पूरे प्रकरण पर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने पडताल की तो एक काला सच बाहर आया हैं। बदरवास बीएमओ महिला स्वास्थ्य कर्मियो को अकारण टॉर्चर करते हैं, जिससे महिला कर्मचारी इनकी डिमांड पूरी कर सके।

इनकी डिमांड कैसी होती हैं। वह बीनागंज पदस्थी के दौरान हुई शिकायत से स्पष्ट समझा जाता हैं। डा एचबी शर्मा जब बीनागंज पदस्थ थे तो उन पर आरोप लगे थे कि वह वहां पर पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्मियो को अश्लील वीडियो देखने का दबाब डालते थे। बेडरूम में ले जाने का निमत्रंण देते थे। ऐसे आरोप लगे थे। और इन आरोपो से भरा एक समाचार आज शहर कई वाटसएप के कई ग्रुपों में वायरल हो रहे हैं।

कही ऐसा तो नही है कि बदरवास की स्वास्थ्य कर्मियो के साथ भी बीएमओ बदरवास डॉ शर्मा ने भी ऐसा प्लान बनाया होे, लगातार ट्रांसफर के नाम पर धमकी। सीएमएचओ के नाम पर लिफाफा मांगकर दबाब बनाया जा रहा हो। अकारण टॉर्चर किया जा रहा हो। जिससे महिलाकर्मी टूट जाए ओर उसकी बेडरूम तक ले जाने की योजना पूरी हो जाए। खैर अभी इस मामले में स्पष्ट कुछ भी नही कहा जा सकता हैं।

इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में आपके द्धारा लाया गया है। में मामले को दिखवा लेता हूं। रही बात ऑडियो की तो उसके बारे में कुछ नहीं कह सकता कि यह ऑडियो आई कहा से है।
डॉ हरीवल्ल्भ शर्मा,बीएमओ बदरवास

मुझे वायरल आडियों की कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो आप आडियों भेजिए में मामले की जांच कराता हूं। मेरे नाम पर बसूली तो मै बिल्कुल वर्दास्त नहीं करूंगा।
डॉ एएल शर्मा,सीएमएचओं शिवपुरी।