संस्कार न्यूज़ 6 फरवरी 2020। पवन भार्गव।
बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा आयोजन
शिवपुरी-प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, पद्मभूषण स्व. कर्नल जी.एस.ढिल्लन की चौदहवीं पुण्यतिथि 6 फरवरी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में 14वीं बार पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से कार्यक्रम के अतिथिद्वयों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। इस पैदल मशाल यात्रा में सैकड़ों प्रतिभागी बच्चे शामिल होंगें जो पैदल मशाल यात्रा लेकर स्व.कर्नल के ग्राम हातौद स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर वहां मशाल को समर्पित करेंगें। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसमें सर्वप्रथम 6 फरवरी को पैदल मशाल यात्रा रवाना होने से पूर्व बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉॅ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के निर्देशन में अमरशहीद तात्याटोपे को तोपों की सलामी दी जाएगी और उनके बलिदान को स्मकरण किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के अतिथिद्वयों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इस पैदल मशाल यात्रा को ग्राम हातौद के लिए रवाना किया जाएगा। नगर में इस पैदल मशाल यात्रा का नगरवासियों द्वारा अनेकों स्थानों पुष्पवर्षा, स्वल्पाहार एवं पेय पदार्थोे के साथ स्वागत किया जाएगा और शहीदों की शहादत का स्मरण जन-जन को देशभक्ति गीतों के माध्यम से कराया जाएगा। इस पैदल मशाल यात्रा में समिति के आदित्य शिवपुरी, एसडीओ अवधेश सक्सैना, दुर्गेश गुप्ता, उम्मेद झा, राजू यादव, पवन भार्गव। राम लखन धाकड़। मणिकांत शर्मा, रशीद खान, उम्मेद झा, लल्ला कुशवाह, विजय परिहार आदि सहित अन्य सैकडों प्रतिभागी शामिल रहेंगें जो पैदल मशाल यात्रा को ग्राम हातौद तक ले जाऐंगें।
शिवपुरी-प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, पद्मभूषण स्व. कर्नल जी.एस.ढिल्लन की चौदहवीं पुण्यतिथि 6 फरवरी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में 14वीं बार पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से कार्यक्रम के अतिथिद्वयों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। इस पैदल मशाल यात्रा में सैकड़ों प्रतिभागी बच्चे शामिल होंगें जो पैदल मशाल यात्रा लेकर स्व.कर्नल के ग्राम हातौद स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर वहां मशाल को समर्पित करेंगें। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसमें सर्वप्रथम 6 फरवरी को पैदल मशाल यात्रा रवाना होने से पूर्व बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉॅ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के निर्देशन में अमरशहीद तात्याटोपे को तोपों की सलामी दी जाएगी और उनके बलिदान को स्मकरण किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के अतिथिद्वयों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इस पैदल मशाल यात्रा को ग्राम हातौद के लिए रवाना किया जाएगा। नगर में इस पैदल मशाल यात्रा का नगरवासियों द्वारा अनेकों स्थानों पुष्पवर्षा, स्वल्पाहार एवं पेय पदार्थोे के साथ स्वागत किया जाएगा और शहीदों की शहादत का स्मरण जन-जन को देशभक्ति गीतों के माध्यम से कराया जाएगा। इस पैदल मशाल यात्रा में समिति के आदित्य शिवपुरी, एसडीओ अवधेश सक्सैना, दुर्गेश गुप्ता, उम्मेद झा, राजू यादव, पवन भार्गव। राम लखन धाकड़। मणिकांत शर्मा, रशीद खान, उम्मेद झा, लल्ला कुशवाह, विजय परिहार आदि सहित अन्य सैकडों प्रतिभागी शामिल रहेंगें जो पैदल मशाल यात्रा को ग्राम हातौद तक ले जाऐंगें।
No comments:
Post a Comment