किसान नाडेप एवं कम्पोस्ट खाद तैयार कर खेतों में डाले- विधायक श्री जाटव  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 13, 2020

किसान नाडेप एवं कम्पोस्ट खाद तैयार कर खेतों में डाले- विधायक श्री जाटव 


इफको जल विलेय उर्वरक उपयोग एवं मृदा पुनरोद्वार संगोष्ठी सम्पन्न 
शिवपुरी | 13-फरवरी-2020

0

 

   

  

  इफको के तत्वाधान में कृषि, सहकारिता एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहयोग से जल विलेय उर्वरक उपयोग एवं मृदा पुनरोद्धार संगोष्ठी गुरूवार को सेवा सहकारी समिति मर्या.टोडा पिछोर में आयोजित की गई।
    संगोष्टी में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक करैरा श्री जसवंत जाटव मौजूद रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता उपायुक्त सहकारी संस्थाए श्री दिनेश चैरसिया ने की तथा विशेष अतिथि के रुप मे उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर, महा प्रबन्धक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. श्री वाई.के.सिंह एवं उपमहाप्रबन्धक इफको ग्वालियर श्री एस.व्ही.सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी इफको मुरैना श्री रुपेन्द्र कुमार महोलिया आदि उपस्थित थे। संगोष्ठी में वैज्ञानिको ने कृषि, कृषि यंत्र आदि की तकनीकी जानकारी देते हुए खेती को लाभ का धन्धा बनाने की समझाइस दी।
    संगोष्ठी में विधायक करैरा श्री जसवंत जाटव ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान उन्नत तकनीकी इस्तेमाल कर खेती को अधिक लाभकारी बनायें। उन्होने कहा कि टपक सिंचाई पद्धति अपनाकर कम पानी एवं कम खाद में अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। उन्होने किसानों को समझाईस दी कि वह अपने जानवरो के गोबर से नाडेप खाद बनाये या गोबर गैस लगवाकर, रसोई के लिए गैस एवं खेत के लिए खाद तैयार करें। कम्पोस्ट खादो का उपयोग करने से पैदावार बढेगी तथा रासायनिक उर्वरको का खर्च भी कम होगा।
    संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि इफको ग्वालियर के उप महाप्रबन्धक ने किसानो को सम्बोधित करते हुए इफको द्वारा शिवपुरी जिले मे चलाई जा रही गतिविधियो के बारे मे तथा इफको के उत्पाद एवं कृषको के लिए उनके महत्व के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश भार्गव ने किसानो को रबी फसलो मे खरपतवार नियंत्रण पर विस्तार से बताया। वैज्ञानिक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने किश्मो के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि अच्छी किश्मो का उपयोग करना चाहिए। उपसचालंक कृषि श्री तोमर ने किसानो के सन्तुलित उर्वरक उपयोग एवं कृषि विभाग की सम्पूर्ण योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया। उपायुक्त सहकारी संस्था श्री चोरसिया ने किसानो को सहकारी संस्थाओ से जुडने के लिए कहा तथा सहकारिता का कृषकों के विकास में योगदान के बारे मे विस्तार से बताया एवं सहकारिता के महत्व के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे इफको एमसी के श्री विजय द्विवेदी ने कीटनाशक दवाईयो के बारे मे विस्तार से बताया।
    इफको के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आर.के.महोलिया ने संगोष्ठी के प्रारम्भ में सभी किसानो एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए इफको के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी देते हुए किसानो को बताया की इफको के खाद को खरीदने पर किसान का बीमा हो जाता है, जिसे संकट हरण बीमा योजना के नाम से जाना जाता है, इसमे एक बोर पर 4000 रुपये का बीमा होता जिसकी अधिकतम सीमा 25 बोरे या 1 लाख रुपये है। जिस किसान के नाम से इफको का खाद खरीदा जाता है उसके बीमा एक साल के लिए हो जाता है, इसमे किसान की मृत्यु पर प्रति बोरा 4000 रुपये एवं 50 प्रतिशत नुकसान पर 2000 रुपये प्रति बोरा एवं 25 प्रतिशत के नुकसान पर 1000 रुपये प्रति बोरा बीमा नामित व्यक्ति को दिया जाता है।

(0 days ago)

डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में

No comments:

Post a Comment