परीक्षा देने आई छात्रा के साथ की छेड़छाड़ तो बहन ने मनचले को बीच सड़क पर धुना, पुलिस को सौंपा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 29, 2020

परीक्षा देने आई छात्रा के साथ की छेड़छाड़ तो बहन ने मनचले को बीच सड़क पर धुना, पुलिस को सौंपा

1 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़



बहन से की छेड़छाड़ तो युवती ने बीच सड़क धुना मनचला - 
मेरठ में शनिवार को बोर्ड परीक्षा देने आई हाई स्कूल की छात्रा के साथ एक बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ कर दी, जिस पर छात्रा की बहन ने मनचले को पकड़कर उसकी बीच सड़क पर ही धुनाई कर डाली। मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची जिसके बाद भीड़ ने मनचले को पुलिस को सौंप दिया। 

मनचले की धुनाई
जानकारी के अनुसार शहर के शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र में हाईस्कूल की एक छात्रा अपनी बहन के साथ इस्माइल इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। यहां परीक्ष देने के बाद जैसे ही छात्रा कॉलेज से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंची तो एक बाइक सवार मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।


मनचले की धुनाई

छात्रा के साथ मौजूद बहन ने मनचले की हरकत देख बहादुरी दिखाते हुए उसे तुरंत दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। 
मनचले की धुनाई
मनचले की धुनाई - फोटो : 
छात्रा को पीछे करते हुए उसकी बहन आगे आ गई और मनचले को लात घूंसों से खूब धुनाई कर दी। इसके बाद युवती ने अपने पैर से जूता निकाला और मनचले की कुटाई की।

 
मनचले की धुनाई
मनचले की धुनाई - 
इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ जहां तमाशबीन बनी रही वहीं कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उधर मनचले ने बाइक छोड़कर मौके से भागने की कोशिश की लेकिन युवती ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और दौड़कर उसे पकड़ लिया। 

मनचले की धुनाई
मामले की जानकारी लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद भीड़ ने बाइक सवार मनचले को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। पुलिस के अनुसार छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment