मोबाइल पर युवती से कर रहा था बात, कट्टे से फायर कर की आत्महत्या - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 16, 2020

मोबाइल पर युवती से कर रहा था बात, कट्टे से फायर कर की आत्महत्या

 


रीवा। मप्र के रीवा जिले में मोबाइल पर युवती से बात कर रहे युवक ने खुद पर कट्टे से फायर कर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे मोहल्ले में सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। घटना समान थाने के संजय नगर मोहल्ले की बताई जा रही है।

यहां रहने वाला शुभम सोनी शुक्रवार की रात अपने दो दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान एक दोस्त खाना कहीं चला गया और दूसरे को युवक ने घर भेज दिया। करीब 8.30 बजे युवक ने कट्टा निकालकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

बदहवास लोग जब कमरे के अंदर गए तो खून से लथपथ युवक का शव देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल में कट्टा व शराब की बॉटल मिली है।

आशंका जताई जा रही है कि तीनों युवक वहां बैठकर शराब पी रहे थे और उसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना से पूरा परिवार सकते में है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। 


उक्त युवक घटना के समय मोबाइल पर किसी लड़की से बात कर रहा था। इस बात की पुष्टि उसके दोस्त ने की है। जब वह अपने घर गया तो उस समय युवक मोबाइल पर किसी लड़की से बात कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान किसी बात को लेकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने उक्त युवती से भी बात की।


उसका कहना था कि बात करते-करते अचानक युवक की आवाज आनी बंद हो गई थी। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में ले लिया है।


गोली लगने से युवक की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के समय वह किसी लड़की से से मोबाइल पर बात कर रहा था। घटनास्थल पर कट्टा व शराब की बॉटल बरामद हुई है। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। 
शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी समाज

No comments:

Post a Comment