पटवारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश बेड़ावन क्लस्टर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 1, 2020

पटवारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश बेड़ावन क्लस्टर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित

पटवारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश 
बेड़ावन क्लस्टर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित 
उज्जैन | 01-फरवरी-2020
     उज्जैन जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में लगातार विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। गत दिवस खाचरौद जनपद की ग्राम पंचायत बेड़ावन में  आसपास के 10 ग्रामों के क्लस्टर में ग्राम सभाएं आयोजित की गई। विधायक श्री रामलाल मालवीय, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख एवं जनपद पंचायत के सीईओ श्री पाल सहित जनपद स्तर का अमला मौजूद था। ग्राम सरवना उन्हेल की ग्राम सभा में कलेक्टर को ग्रामीणों ने स्थानीय पटवारी की शिकायत की कि वे कार्य के लिये राशि की डिमांड करते हैं एवं एक व्यक्ति से पैसे लेकर उनका काम नहीं किया है। कलेक्टर ने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि मामले की जांच करें एवं पटवारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करें। ग्राम सभाओं में कलेक्टर एवं विधायक ने मैदानी अमले से आग्रह किया कि वे सभी तरह की पेंशन जिनमें वृद्धावस्था, विकलांग, कल्याणी आदि शामिल हैं, के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करते हुए तुरन्त जरूरतमन्दों को पेंशन प्रारम्भ करें।
    विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री रामलाल मालवीय ने कहा कि कलेक्टर द्वारा क्लस्टर स्तर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं एवं समस्या का निराकरण हो रहा है। विधायक श्री मालवीय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ आम आदमी की शिकायतों का निराकरण चाहते हैं। इसीलिये उन्होंने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारम्भ किया है एवं इसके नतीजे भी मिलने लगे हैं। ग्राम सभाओं में प्रमुखत: नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, पेंशन, आवास आदि की समस्याओं के लगभग 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।

No comments:

Post a Comment