पुलिस ने कहा, आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को टांग दिया था पंखे में गोपालगंज : बरौली थाने के देवापुर हाइस्कूल में नौवीं की छात्रा प्रियंका कुमारी की हत्या में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है़ आरोपितों ने छात्रा की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है. इस मामले में देवापुर गांव के जयकुमार पटेल के पुत्र अंकित कुमार (18 वर्ष), हरेश पटेल के पुत्र निरंजन पटेल उर्फ भुवर (23 वर्ष) तथा 17 साल के एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने बताया कि अंकित कुमार का छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था़ घटना के दिन छात्रा अपने क्लास रूम में थी. सभी छात्र-छात्राएं स्मार्ट क्लास के लिए दूसरी बिल्डिंग में चले गये थे. छात्रा को अकेला पाकर अंकित दो मंजिले भवन के क्लास रूम में पहुंच गया. अंकित को जाते देख देवापुर गांव के निरंजन पटेल उर्फ भुवर व नाबालिग युवक भी पहुंच गये. यहां की हरकत को देख निरंजन पटेल उर्फ भुवर व नाबालिग युवक वीडियो बनाने लगे. मोबाइल से वीडियो बनाते देख अंकित ने मना किया, जिस पर दोनों युवकों ने भी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी, जिसका विरोध छात्रा के प्रेमी ने नहीं किया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी़ आरोपितों ने भोजपुरी में लिखा था लेटर : वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए छात्रा के नाम से भोजपुरी में एक लेटर लिखा था, जिसमें खुद को बेकसूर बताया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने सुसाइड का रूप देने के लिए पूरी कोशिश की थी.
Friday, February 14, 2020

छात्रा की हत्या करनेवाले तीनों आरोपित गिरफ्तार
Tags
# डेस्क न्यूज़
Share This

About the Sanskar news
डेस्क न्यूज़
Labels:
डेस्क न्यूज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment