15 फरवरी 2020 संस्कार न्यूज़
पवन भार्गव

मृतक पत्नी साइमा -
अमरोहा के सैंतली गांव के एक घर में गुरुवार को तीन मौतों का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। डबलबेड के डब्बे के अंदर दो भाई-बहनों के शव पड़े थे और उसी बेड के उपर उनकी मां की निर्वस्त्र लाश पड़ी हुई थी। दृश्य ऐसा था कि परिवार तो दहाड़ मार कर रो ही रहा था, साथ ही पूरे गांव की भी आंखें नम हो गई थीं।

मृतक बच्चा -
मृतिक महिला साइमा, बेटी नजमुल हुदा, बेटे हैदर अली और पति मोहम्मद आसिफ के साथ रहती थी। गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में पत्नी और दोनों बच्चों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं दूसरी ओर आंखों से सामने अपना उजड़ा हुआ संसार देख पति मोहम्मद आसिफ के होश उड़ गए।

मृतक बच्ची -
मामला बेहद संगीन होने के कारण पुलिस बारीकी से तहकीकात करती रही, वहीं इस दौरान साइमा का पति मोहम्मद आसिफ फूट-फूटकर रोता रहा। वह बार-बार पुलिस से यही गुहार लगा रहा था कि एक बार मुझे साइमा को देखने दो। आसिफ बस एक बार साइमा को देखना चाहता था। वह साइमा को देखने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया।

घरवालों में मचा कोहराम -
पत्नी को एक बार देखने के लिए आसिफ पुलिस के आगे हाथ जोड़ता रहा। काफी देर बाद एसएसआई सतेंद्र कुमार ने उसे अंदर जाने की अनुमति दी। आसिफ अपने कुछ परिजनों के साथ अंदर पहुंचा और अपनी पत्नी व बच्चों को देख पाया। हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया।

घर के बाहर जुटे लोग -
पुलिस ने करीब चार घंटे तक घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। इस दौरान आईजी रमित कुमार शर्मा ने घर के दोनों कमरों को सील करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घर के दोनों कमरों को सील कर दिया है। जिससे बाद में कोई सबूत जुटाया जा सके।

मृतक मां और बच्चे -
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पति आसिफ ने तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी साइमा जो मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उनके गुरुवार को मेरे दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
No comments:
Post a Comment