बडौदा में चन्द्रसागर मेला 20 से 23 फरवरी तक कवि सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम होगे आयोजित मेला में सैलानियों को नैकायन की सुविधा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 15, 2020

बडौदा में चन्द्रसागर मेला 20 से 23 फरवरी तक कवि सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम होगे आयोजित मेला में सैलानियों को नैकायन की सुविधा

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में श्योपुर विकासखण्ड के नगर बडौदा में स्थित चन्द्रसागर मेला का आयोजनं 20 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है।  मेला आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियो को जिम्मेदारियां सौपी जा चुकी है।
   एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि महाशिवरात्री पर बडौदा में चन्द्रसागर मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मेला की व्यवस्थाओं को अतिम रूप देने के प्रयास किये जा रहे है। इस मेला का शुभारंभ 20 फरवरी को सर्वप्रथम भगवान शिव का अभिषेक किया जावेगा। साथ ही स्थानीय स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किये जावेगे। मेला में 21 फरवरी को बृजदर्शन फॉक गु्रप द्वारा भगवान श्रीकृष्ण एवं शिवजी की लीलाओ की प्रस्तुती दी जावेगी। यह प्रस्तुती वृज वृन्दावन के कलाकार देगे।
   इसी प्रकार मेला में 22 फरवरी को कवि सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। जिसमें हाडौती एवं देश के प्रमुख कवियो को आमत्रित किया गया है। जिसमें कवि श्री अंदाज हाडौती (बूंदी), कवि श्री भूपेन्द्र राठौर (कोटा) कवि श्री गिर्राज आमेटा (झालावाड) कवियत्री निशा पंडित (उज्जैन) कवियत्री कमलेश कोकिला (जयपुर) कवि श्री सांजन ग्वालियरी (हास्य) कवि डॉ. रामकिशोर उपाध्याय (वीररस), कवि श्री कन्हैयालाल राज व्यावरा (वीररस) आदि शामिल है।
   इसके अलावा 23 फरवरी 2020 को मेले में राजस्थानी एंव फिल्म संगीत का रंगारंग कार्यक्रम विनायक इवेन्टस मेनेजमेंट कोटा की ओर से प्रस्तुत किया जावेगा। मेला में साफ‘-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। साथ ही सैलानियों के लिए नौकायन की विशेष सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेला में दुकानो पर पॉलीथिन मुक्त रखने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment