भोपाल स्टेशन पर यात्रियों पर भरभराकर गिरी सीढियांआधा दर्जन लोग दबे होने की आशंका।की खबर घायलों को हमीदिया अस्पताल भेजा। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, February 12, 2020

भोपाल स्टेशन पर यात्रियों पर भरभराकर गिरी सीढियांआधा दर्जन लोग दबे होने की आशंका।की खबर घायलों को हमीदिया अस्पताल भेजा।

संस्कार न्यूज़। पवन भार्गव

भोपाल। मुख्य स्टेशन के तीन नंबर पर ओवर ब्रिज सीढ़ियां गिरी आधा दर्जन मलमें में दबे घायलों को तत्काल ऑटो और एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया 9:00 बजे के आसपास हुआ हादसा।भोपाल रेलवे स्टेशन के तीन नम्बर प्लेटफार्म पर यात्री जब ट्रेन आने की प्रतीक्षा में खड़े थे तभी अचानक वहां सीढियां भरभराकर गिर पड़ीं । इस दौरान तेज़ आबाज़ भी हुई । आवाज़ सुनकर लोग चौंके तभी सीढियां गिरते दिखी तो लोग अपने को बचाने के लिए इधर उधर दौड़े । इस बीच सीढ़ियों के नजदीक खड़े लगभग आधा दर्जन यात्री मलबे में दब गए । लोगों ने उन्हें निकाला और फौरन इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया

No comments:

Post a Comment