सांसद व विधायक पहुँचे ओलावृष्टि से पीडित किसानों के खेतों पर - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, February 25, 2020

सांसद व विधायक पहुँचे ओलावृष्टि से पीडित किसानों के खेतों पर

सांसद व विधायक पहुँचे ओलावृष्टि से पीडित किसानों के खेतों पर

Advertisements
सांसद व विधायक पहुँचे ओलावृष्टि से पीडित किसानों के खेतों पर



कोलारस - सांसद डॉ केपी यादव  एवं कोलारस विधायक वीरेंद्रसिंह रघुवंशी ने सोमवार को हुई ओलावृष्टि से प्राकृतिक आपदा पर कोलारस विधानसभा के ग्राम खैराई, मोहराई, भड़ौता में हुए नुकसान का मुआयना किया। भाजपा सांसद डॉक्टर के पी यादव ने किसानों के प्रति सहानुभूति का परिचय देते हुए सोमवार को शाम एवं रात्रि में हुई बरसात एवं ओलावृष्टि से संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर कोलारस में हुई बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेतों में खड़ी हुई गेहूं एवं चने की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सांसद डॉ के पी यादव एवं कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आज कोलारस विधानसभा के कई ग्रामों में पहुंचकर किसानों के खेत पर पहुंचे और उन्होंने फसलों का मुआयना किया एवं किसानों को सहानुभूति देते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल फसलों को हुए नुकसान के सर्वे का निर्देश दिया और उनको तुरंत शासन द्वारा जो सहायता प्रदान की जा सकती है उसके लिए निर्देश दिए ।
Image result for virendra raghuvanshi

No comments:

Post a Comment