अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक इनोवा कार की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 16, 2020

अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक इनोवा कार की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक इनोवा कार की जप्त

थाना प्रभारी सिरसौद उनि. जितेंद्र झाला को सूचना मिली की रातीकिरार एवं मुड़ेरी के बीच एक इनोवा कार में बंटी उर्फ अवधेश पुत्र हरिशंकर गुप्ता निवासी कुंवरपुर नाम का आरोपी अवैध शराब भरकर ले जा रहा है जिस पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुड़ेरी पुलिया के पास पहुंचकर चेकिंग शुरू की चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रमांक एमपी 33 बीबी 1646 आते दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गया जिसकी पहचान बंटी और अवधेश पुत्र हरिशंकर धाकड़ के रूप में हुई, उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 3 बोतल मेकडबल एवं एक पेटी देसी प्लेन शराब के 50 क्वार्टर कुल शराब कीमती  5400 रुपए एवं दो मोबाइल तथा इनोवा कार को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

इसी क्रम में थाना बैराड़ द्वारा दो तथा सुभाषपुरा एवं दिनारा द्वारा एक-एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment