कांग्रेस कार्यकर्ता नितेश यादव ने भाजपा पर कसा शिकंजा । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 6, 2020

कांग्रेस कार्यकर्ता नितेश यादव ने भाजपा पर कसा शिकंजा ।

कांग्रेस कार्यकर्ता नितेश यादव ने भाजपा पर कसा शिकंजा । उन्होंने कहा कि पूर्व की शासन ने जो 6 बर्ष में नहीं किया वहीं एक बर्ष में दिखा दिया।

शिवपुरी - मध्यप्रदेश में किसानों मजदूरों एवं गरीबों से खिलवाड़ किया। उन्होंने 15 वर्ष में काम नहीं किए थे वह कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल में  दिखा दिया है एवं पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक बार छुट्टी  पूर्व की सरकार में कभी भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती थी आज कांग्रेस  सरकार  ने सप्ताह में एक बार छुट्टी का ऐलान कर दिया है एवं भाजपा की सोच है किसानों मजदूरों एवं गरीबों के छाती पर लात रखकर   नीव बनाई जाती है  हमारी सोच है भाजपाइयों की छाती पर लात रखकर किसानों गरीबों एवं मजदूरों की घरों की नीव तैयार की जाती है मैं भाजपाइयों को बता देना चाहता हूं कि 60 साल मत चलाया करो कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया  आज मैं बता देना  चाहता हूं की हमारा भारत अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था तब हमारे देश में सुई तक कि नहीं बनती थी और जो आज नींव रखी है वह हमारे राजीव गांधी जी नेहरु जी एवं इंदिरा गांधी जी नीव रखी है हमारे भारत में पहले क्या था और आज क्या है आप खुद ही देख लीजिए और भाजपा के लोग कहते हैं की हमने 6 साल में कर दिया आपने 6 साल में क्या कर दिया आपका सब लिखा चुका मेरे पास रखा है आपने 6 साल में जीएसटी का काम कर दिया नोटबंदी का काम कर दिया जब मोदी जी  आपने नोटबंदी की थी जब कोई भाजपा का नेता उद्योगपति लाइन में नहीं लगा कोई लाइन में लगा   और गरीब लगे यह हमारे परम  आदरणीय राहुल गांधी जी लगे अगर कोई भाजपा का नेता लगा हो तो मुझे बताएं एवं किसान गरीब मजदूर ही लगे एवं भाजपा के नेताओं  की सोच है अपना काम है देश जाए भाड़ में नितेश यादव जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवपुरी सानिया बिग्रेड कांग्रेस

No comments:

Post a Comment