कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व होगी कार्यवाही-कलेक्टर नगर पालिका भिण्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 1, 2020

कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व होगी कार्यवाही-कलेक्टर नगर पालिका भिण्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व होगी कार्यवाही-कलेक्टर 
नगर पालिका भिण्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न 
भिण्ड | 01-फरवरी-2020
  कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका भिण्ड श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में नगर पालका भिण्ड की समीक्षा बैठक नगर पालिका भिण्ड के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सीएमओ नगर पालिका भिण्ड श्री सुरेन्द्र शर्मा सहित समस्त नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका भिण्ड श्री छोटेसिंह ने बैठक में नगर पालिका अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यो की विस्तृत समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना अन्तर्गत नगर पालिका भिण्ड में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर कार्यो में हो रही देरी के कारण जानकर कार्यो को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यो की धीमी गति एवं कार्यो में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर संबंधितो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके अन्तर्गत शहर में चल रहे सीवर कार्य एवं पाईपलाईन कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल है। कलेक्टर ने सूत्र सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य निर्माण कार्यो की भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने शहरी स्वसहायता समूह योजनान्तर्गत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने इस योजना का ठीक से क्रियान्वयन करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में यदि लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका अन्तर्गत लंबित सीएम हैल्पलाईन शिकायतो की भी समीक्षा कर इनका समय-सीमा में निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत संचालित पंजीकृत एवं अपंजीकृत मैरिज गार्डनो की जांच करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने मैरिज गार्डनों द्वारा हाईकोर्ट द्वारा तय की गई गाईड लाईन एवं नियमों अनुसार संचालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट तैयार कर समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

No comments:

Post a Comment