दिनांक 13.02.20 को थाना गोवर्धन पर फरियादिया एक वृद्ध महिला ने आकर शिकायत की कि 3 युवको ने मिलकर मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा मेरे साथ मारपीट की, फरियादिया की सूचना पर से थाना गोवर्धन पर तीनों युवको के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/20 धारा 376डी, 323,506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. सुरेन्द्र सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति ग्राम गोवर्धन में ही देखे गये हैं सूचना पर से थाना प्रभाारी गोवर्धन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर उन्हे जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment