जिला पंचायत सीईओ ने की सीएम हेल्पलाइन और स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा
-
शिवपुरी | 03-फरवरी-2020
-
शिवपुरी | 03-फरवरी-2020
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा ने बैठक में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में कमी लाएं। अधिकारी प्रतिदिन समय निकालकर शिकायतों को स्वयं देखें और सही जवाब भरवाए। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए और एल-1 स्तर पर ही शिकायत का निराकरण करने का प्रयास करें।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय पर हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि इसी माह में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होना चाहिए। जिनमें प्रकरणों में स्वीकृति मिल गयी है उनका समय पर वितरण करें। बैठक में सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करके अवगत कराएं। जो आवेदक पात्र नहीं हैं उन्हें भी जानकारी दी जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय पर हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि इसी माह में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होना चाहिए। जिनमें प्रकरणों में स्वीकृति मिल गयी है उनका समय पर वितरण करें। बैठक में सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करके अवगत कराएं। जो आवेदक पात्र नहीं हैं उन्हें भी जानकारी दी जाए।
बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर दो अधिकारियों की नोटिस
बैठक से वन विभाग के एसडीओ और ई.ई.पीडब्ल्यूडी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि अधिकारी अनुमति लेकर ही टी एल बैठक से अनुपस्थित होंगे।
(0 days ago)
No comments:
Post a Comment