8 अपराधी जिला बदर व एक अपराधी से बंधपत्र भरवाने के आदेश - The Sanskar News

Breaking

Monday, February 3, 2020

8 अपराधी जिला बदर व एक अपराधी से बंधपत्र भरवाने के आदेश

8 अपराधी जिला बदर व एक अपराधी से बंधपत्र भरवाने के आदेश 

खण्डवा | 03-फरवरी-2020
     कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर 8 अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर व 1 अन्य अपराधी से बंधपत्र भरवाने की कार्यवाही के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के अनुसार जिन  8 अपराधियों के अगले एक वर्ष के लिए न केवल खण्डवा जिले, साथ ही पड़ोस के बुरहानपुर, खरगोन, देवास , बैतूल, हरदा व इंदौर जिलों की सीमा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के इन जिलों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। जारी आदेश अनुसार जो अपराधी जिला बदर किए गए है, उनमें सलमान उर्फ गोलू उर्फ चच्चू पिता अमीद खां निवासी सेलटेक्स कॉलोनी खण्डवा, मनीष पिता लखन सोनकर निवासी दादाजी वार्ड खण्डवा, चंद्रकांत उर्फ चंदन पिता अनिल गोसर निवासी बड़ा आवार खण्डवा, राहुल पिता रमेश बलाही निवासी संजय नगर, शंकर पिता मंगू ढ़ीमर निवासी ओंकारेष्वर, सलमान उर्फ कालू पिता अजीज निवासी बड़ा आवार, मोहसीन उर्फ मोंटी पिता इस्माइल निवासी इमलीपुरा, दीपक पिता रूपचंद भील निवासी ग्राम पाड्ल्या थाना पिपलौद शामिल है। इसके अलावा एक अन्य अपराधी अजय उर्फ अजू पिता छेदीसिंह राजपूत निवासी ब्रम्हपुरी वार्ड ओंकारेश्वर की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर उसे इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ आदेश जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधित अपराधी को प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को प्रातः 11 बजे थाना मांधाता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।  

No comments:

Post a Comment