आपसी समझौते से 723 मामलों का निराकरण कर दो करोड़ तिरासी हजार की राशि के अवार्ड पारित |
1007 व्यक्ति हुये लाभांवित जिला न्यायाधीश राजेश कुमार कोष्टा ने किया लोक अदालत का शुभारंभ |
गुना | 08-फरवरी-2020 |
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 फरवरी 2020 शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा, राधौगढ एवं आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 20 खंडपीठों ने 723 मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 20083408 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1007 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 159 मामलों में 14021587 रूपये की राशि के अवार्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत के 564 पूर्ववाद प्रकरणों में राशि 6061821 रूपये लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी। इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री काशिफ नदीम खान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए0के0मिश्र, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत सिसौदिया, अपर जिला जज श्री अश्वाक् अहमद खान, श्रीमती शशिकांता वैश्य, श्री देवेन्द्र कुमार कुण्डू, श्री प्रदीप दुबे, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री सचिन कुमार घोष, श्री हर्षसिंह बहरावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री एम.के.वर्मा, श्री तनवीर खांन, श्री सुनील कुमार खरे,श्री भूपेन्द्र कुशवाह, श्री नितिन वर्मा, श्री अमोघ अग्रवाल, श्री प्रत्युश चतुर्वेदी, सुश्री प्राची पांडे, सुश्री ऋचा द्विवेदी, श्री मानवेन्द्रसिंह, श्री बृजेश सिंह राजपूत, सुश्री प्रीति परिहार, सदस्य प्रदेश अधिवक्ता संघ श्री भूपनारायण सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शमा, कोर्ट मैनेजर श्री अमनप्रीतसिंह बग्गा, न्यायालय अधीक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित अधिवक्ता गण, बैंक, विघुत, नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिविसेप्रा गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की तथा नेशनल लोक अदालत व मध्यस्थता से मामलों के सौहार्द्रपूर्ण निराकरण हेतु उनके बारे में जन जागरूकता बढाये जाने को कहा। कार्यक्रम में जिलाधीश श्री भास्कार लाक्षाकार ने वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के बारे में विचार रखते हुये लोक अदालत को समझौता व राजीनामा से मामले का अंतिम निराकरण प्राप्त करने का विकल्प बताया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने नेशनल लोक अदालत की सूचना पक्षकारों तक पहुंचाने में पुलिस की भूमिका के बारे में अवगत कराते हुये सफल लोक अदालत के लिये आव्हान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत सिसौदिया ने नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत कराये जाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए0के0 मिश्र द्वारा व्यक्त किया गया। |
Saturday, February 8, 2020

Home
गुना
आपसी समझौते से 723 मामलों का निराकरण कर दो करोड़ तिरासी हजार की राशि के अवार्ड पारित 1007 व्यक्ति हुये लाभांवित जिला न्यायाधीश राजेश कुमार कोष्टा ने किया लोक अदालत का शुभारंभ
आपसी समझौते से 723 मामलों का निराकरण कर दो करोड़ तिरासी हजार की राशि के अवार्ड पारित 1007 व्यक्ति हुये लाभांवित जिला न्यायाधीश राजेश कुमार कोष्टा ने किया लोक अदालत का शुभारंभ
Tags
# गुना
Share This

About the Sanskar news
गुना
Labels:
गुना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment