दो अपराधियों का 6-6 माह के लिए जिला बदर - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, February 25, 2020

दो अपराधियों का 6-6 माह के लिए जिला बदर

दो अपराधियों का 6-6 माह के लिए जिला बदर 

सागर | 25-फरवरी-2020

    जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2 अपराधियों को 6-6 माह की अवधि के लिये जिला बदर के आदेश जारी किये हैं।                                
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सागर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियो में लिप्त कत्तू उर्फ करतार उम्र 32 साल पिता अच्छेलाल लोधी निवासी ग्राम उजनेठी थाना विनायका जिला सागर एवं आकाश पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोरेगांव थाना मकरोनिया जिला सागर को 6-6 माह की अवधि के लिये सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने का  आदेश पारित किया है। 
    इनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे, परन्तु इसके पूर्व अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात् जिला दण्डाधिकारी न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment