आबकारी कार्यालय में राजसात वाहनों की नीलामी 12 फरवरी को - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 2, 2020

आबकारी कार्यालय में राजसात वाहनों की नीलामी 12 फरवरी को

आबकारी कार्यालय में राजसात वाहनों की नीलामी 12 फरवरी को 

मुरैना | 02-फरवरी-2020
  जिला आबकारी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत अवैध मदिरा परिवहन में ज़प्तशुदा, राजसात किये गये वाहनों की 24 जनवरी 2020 को नीलामी से शेष रहे कुल 17 वाहन जिनमें 1 ट्रक, एक मारूति वैन, एक बजाज स्कूटर, 5 मारूति 800 कार एवं 9 मोटरसाइकिल जिनकी कुल ऑफसेट प्राइज 3 लाख 3500 रूपये है की नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें पृथक पृथक वाहनों पर तथा समस्त वाहनों पर समूह के रूप में आमंत्रित की जाती हैं। निविदा फार्म निर्धिरित शुल्क 12 फरवरी को दोपहर 1 बजे सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना कलेक्ट्रोरेट परिसर से प्राप्त किये जा सकते हैं। राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ती के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदायें 12 फरवरी को दोपहर दो बजे तक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना में जमा की जानी है। निर्धारित दिनांक व समय पश्चात होने वाली निविदायें ग्राहय नहीं की जायेंगी। प्राप्त निविदायें दिनांक 12 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना पर खोली जायेंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आबकारी कार्यालय समय में अवलोकन की जा सकती हैं। 

No comments:

Post a Comment