भारत सरकार द्वारा समस्त पात्र किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इसके अंतर्गत 03 लाख तक के ऋणों पर प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन एव अन्य चार्जेस को भारतीय बैंक संघ द्वारा माफ किया गया है। भारतीय बैंक संघ द्वारा समस्त बैंको को निर्देशित किया गया है कि किसानो से समस्त आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्राप्त आवेदन को 14 दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करे।
अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेन्द्र पाठक एवम नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी राजा जी अय्यर द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में कुल 69771 किसानो को पंजीकृत किया गया है। प्रथम चरण में 67410 किसान, द्वितीय चरण में 62071 किसान एव तृतीय चरण में 36795 किसानो को योजना का लाभ पंहुचा है। भारत सरकार का यह मानना है कि किसानो के एक बहुत बड़े तबके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त नहीं की गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान के किसानो की जानकारी बैंको के पास उपलब्ध है। श्योपुर जिले में राष्ट्रीयकृत बैंको एवं सहकारी बैंकों द्वारा 68556 किसानो को 576.55 करोड़ राशि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फसल ऋण के लिए वितरित की गयी है।
भारत सरकार द्वारा समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना निर्धारित की गयी है। इसके लिए ग्राम सभाओ का आयोजन किया जायेगा और उसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को बैंको द्वारा किसान क्रेडिट ऋण की जानकारी दी जायेगी। इसी तरह आजीविका मिशन एवं अन्य स्व सहायता समूह अपने सदस्यों को एवं उनके परिवारों को किसान क्रेडिट कार्ड की सरलीकृत प्रक्रियाओ से अवगत कराएँगे। पंचायत सचिव, पटवारी, एवं कृषि विभाग के अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्राप्त करने प्रोत्साहित कर बैंक शाखाओ में उनके राजस्व अभिलेख के साथ आवेदन पत्र भरकर पंहुचने प्रेरित करेंगे।
पटवारी द्वारा किसानो को सरलतापूर्वक उनके राजस्व अभिलेख की प्रतिया उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि बैंकर्स सहजता से किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत कर सके। किसानो को फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन एव मत्स्यपालन हेतु भी किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किये जायेंगे। किसानो से आवेदन प्राप्त करने हेतु बैंक शाखा स्तर एव पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसमे बैंक अधिकारी एव अन्य सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी निर्धारित तिथि पर उपलब्ध रहेंगे। इस शिविर में विभागीय अधिकारी हितग्राही को आवश्यक कागजात भी उपलब्ध कराएँगे। यदि शाखा स्तर पर शिविर आयोजित किये जाते है तो अन्य विभागों के मैदानी अधिकारी पात्र लाभार्थियों को निर्धारित तिथि पर शाखा में लेकर पंहुचेंगे एवं हितग्राही को आवश्यक कागजात भी उपलब्ध कराएँगे। बैंक शाखाए किसानो को सही मार्गदर्शन एवं त्वरित सेवा एवं स्वीकृति के लिए अलग अधिकारी एव डेस्क की व्यवस्था करेंगे।
किसानो को यह सुविधा भी होगी कि वे सीधे बैंक शाखा में आवश्यक कागजात के साथ जाकर भी योजना के अंतर्गत आवेदन जमा कर सकते है। योजना के अंतर्गत एक पेज का सरलीकृत आवेदन फार्म भारतीय बैंक संघ द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस योजना के अधीन ऋण प्राप्त किसानो को भी 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं नियमित भुगतान कर्त्ता को अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का भी लाभ प्राप्त होगा जिसके लिए किसानो का आधार कार्ड लिन्क करना अनिवार्य होगा।
Tuesday, February 11, 2020

Home
praveen mehta sheopur
किसानों को दिये जायेंगें किसान क्रेडिट कार्ड कृषि, डेयरी व मत्स्य पालन के लिए मिलेगा 03 लाख रुपये तक का ऋण
-
किसानों को दिये जायेंगें किसान क्रेडिट कार्ड कृषि, डेयरी व मत्स्य पालन के लिए मिलेगा 03 लाख रुपये तक का ऋण -
Tags
# praveen mehta sheopur
Share This
About Sheopur
praveen mehta sheopur
Labels:
praveen mehta sheopur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment