इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 16, 2020

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 

शिवपुरी | 16-जनवरी-2020

0

     33 के.व्ही.कत्थामिल फीडर एवं परिच्छा (भटनावर) फीडर पर फीडर सेपरेशन एवं आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 17 जनवरी 2020 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
    33के.व्ही. कत्थामिल फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक समस्त कत्थामिल क्षेत्र में तथा 33 के.व्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे अपराह्न 03 बजे तक उक्त फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।    

No comments:

Post a Comment