खाद्य विभाग द्वारा किया जा रहा है पात्र परिवारों का सत्यापन  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 16, 2020

खाद्य विभाग द्वारा किया जा रहा है पात्र परिवारों का सत्यापन 

खाद्य विभाग द्वारा किया जा रहा है पात्र परिवारों का सत्यापन 

शिवपुरी | 16-जनवरी-2020

0

     खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र परिवारों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन दलों द्वारा पात्र परिवारों की समग्र परिवार आईडी, सदस्यों के नाम एवं उनकी आईडी तथा जिस श्रेणी में परिवार सत्यापित किया गया है, उसके प्रमाण पत्र एवं उसकी वैधता की जांच की जा रही है। सत्यापन दल सत्यापन पत्रक के अंतिम पैरा में दिये गये स्थान पर परिवार के मुखिया-सदस्य के हस्ताक्षर करायेंगे। 
    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्रताधारी परिवारों से अनुरोध किया गया है कि राशन मित्र मोबाईल एप एवं ऑफलाईन सत्यापन पत्रक में भरी जाने वाली जानकारी एवं राशनकार्ड-श्रेणी का प्रमाण पत्र सत्यापन दलों को उपलब्ध करायें और सहयोग प्रदान करें।   

No comments:

Post a Comment