थाना प्रभारी रन्नौद उनि. कैलाश नारायण शर्मा को थाना क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर से थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल प्रांगण में पहुंचकर पाया कि वहाॅ पर कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम श्यामवीर पुत्र सुखवीर कुशवाह उम्र 40 साल, राजेश पुत्र नवलकिशोर शर्मा उम्र 45 साल, शहजाद पुत्र अगसार खाॅन उम्र 34 साल, रहीश पुत्र रफीक खान उम्र 28 साल निवासीगण रन्नौद का होना बताया, जिनके कब्जे से 6800 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना फिजिकल द्वारा भी 9 आरोपियों को जुआ खेलते हुए दबोचा गया।
No comments:
Post a Comment