
संस्कार न्यूज़, पवन भार्गव
नई दिल्ली। यूपी के फर्रूखाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने करीब 15 से 20 बच्चों को घर के अंदर बंधक बनाया हुआ है। बंधकों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। शख्स इन लोगों को बंधकर बनाकर घर के अंदर से फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने जन्मदिन की पार्टी के नाम पर इन बच्चों को अपने घर पर बुलाया था। घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस के ऊपर भी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स के बारे में अहम जानकारी दी है।
मर्डर केस में हो चुकी है उम्रकैद की सजा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामशास्त्री ने बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'जिस व्यक्ति ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया हुआ है, वो गांव में ही रहता है। उसे एक मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है और फिलहाल वो जमानत पर छूटा हुआ है। उसने अपने घर पर बच्चों को एक जन्मदिन पार्टी के नाम पर बुलाया था और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उसने गांव वालों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस के ऊपर ग्रैनेड से हमला किया।'
लखनऊ से रवाना हुई एटीएस की टीम
एडीजी पीवी रामशास्त्री ने आगे बताया, 'घटना की सूचना पाकर डीएम, एसएसपी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल हमारी कोशिश है कि बच्चों और महिलाओं को सकुशल बाहर निकाला जाए। क्विक रिस्पांस टीम और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) भी मौके पर मौजूद हैं। लखनऊ से एटीएस की एक टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। गांववालों से मिली जानकारी के मुताबिक अंदर करीब 20 बच्चों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।'

सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
वहीं, फर्रूखाबाद की घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुंरत लखनऊ में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। बैठक में चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम), डीजीपी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रूखाबाद के डीएम और एसएसपी से भी बात की है।

No comments:
Post a Comment