सतर्क रहें कोरेना वायरस से - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 31, 2020

सतर्क रहें कोरेना वायरस से

हाल ही में चीन के वुहान शहर में एक नए प्रकार के कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाये गये है। इस वायरस से सामान्य सर्दी-खॉसी, एमईआरएस तथा एसएआरएस जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर चीन व इस वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंक की जा रही है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एआर करोरिया ने बताया कि कोरेना वायरस के लक्षण गंभीर श्वसन संक्रमन से पीड़ित भर्ती मरीज जिसे खांसी व बुखार की तकलीफ हो रही हो। जिसका कारण स्पष्ट न हो रहा हो, तेज बुखार, खॉसी, गले में खराश, सांस फुलना कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण हैं। वह व्यक्ति जिसे गंभीर श्वसन संक्रमण हा तथा लक्षण प्रकट होने के 14 दिन के भीतर वह किसी एनसीओवी पुष्ट प्रकरण में संपर्क में आया हो, किसी एनसीओवी रिपोर्ट करने वाले देश से आये हुये जानवर के सीधे संपर्क में आया हो, इससे प्रभावित हो सकता है। नोवल कोरोना वायरस की जॉच हेतु व्यवस्था एनआईवी पुणे में की गई है।
 

No comments:

Post a Comment