17 फरवरी से चलेगा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 31, 2020

17 फरवरी से चलेगा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान

प्रदेश के साथ श्योपुर जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान संचालित किया जाएगा। छूटे हुए टीबी रोगियों की पहचान के लिए गांव के पंच एवं सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा।
    सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया ने बताया कि टीबी के मरीज जो 6 वर्ष से छोटे है ऐसे बच्चों की जांच की व्यवस्था सिविल अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी। एनजीओ की सहायता भी सक्रिय टीबी खोज अभियान में ली जाएगी जिससे खोज को एक जन अभियान बनाया जा सकें।

No comments:

Post a Comment