बिना जांच पड़ताल के नहीं हों रजिस्ट्री कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2020

बिना जांच पड़ताल के नहीं हों रजिस्ट्री कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश

बिना जांच पड़ताल के नहीं हों रजिस्ट्री 
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश 
भोपाल | 06-जनवरी-2020
  कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने समय सीमा बैठक में निर्देश दिए हैं कि अवैध कालोनी और शासकीय भूमियों पर हो रही रजिस्ट्रियों पर अंकुश लगाया जाये। उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध कालोनियों पर हो रही रजिस्ट्रियां बिना जांच पड़ताल के नहीं हो। उन्होंने पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कालोनियों में मकान, दुकान अथवा अन्य जमीन नहीं खरीदने के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाये, साथ ही संबंधित अधिकारी इस मुहिम में गंभीरता लायें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर्स सहित सभी संबंधित कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित थे। 
    बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनता से जुड़ी परेशानियों से संबंधित लंबित आवेदनों पर गंभीरता लायें और उनका निराकरण करना सुनिश्चित  करें। उन्होंने नगर निगम, सीपीए के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों का रखरखाव और सुधार कार्य किया जाये, साथ ही निर्माण एजेंसी का दायित्व है इसके लिये सुरक्षात्मक व्यापक इंतजाम किये जाएं। 
    कलेक्टर ने फसल ऋण माफी के लंबित आवेदनों शीघ्र कार्यवाही करने, खेतों में पराली जलाने से रोकने किसानों को समझाईश देने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुनवाई के साथ अनुविभाग स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे आमजनों की परेशानियों को दूर किया जा सके। उन्होंने जनअधिकार, सी.एम.हेल्पलाईन, लंबित पत्रों की समीक्षा पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। 
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने समस्त जिला कार्यालय प्रमुखों से कहा कि वे अपने कार्यालयों, शासकीय भवनों पर विद्युत साज सज्जा करें। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व और हमारे संविधान का दिन है, इसे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनायें।

No comments:

Post a Comment