टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाऐं अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी मिलेंगी  - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 27, 2020

टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाऐं अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी मिलेंगी 

टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाऐं अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी मिलेंगी 

शिवपुरी | 27-जनवरी-2020

0

     भारत शासन के क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में ड्रग रजिस्टेंट एच.मोनो टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाऐं अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी दी जाएगी। मरीज को केवल चार दवाऐं छः माह तक अपने वजन के अनुसार मात्रा में नियमित सेवन करना है और प्रत्येक माह खंकार की जांच अपने निकटवर्ती डीएमसी में प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराना है। विशेष परिस्थितियों में यह कोर्स नौ माह तक भी दिया जाएगा।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास से मेडीकल आफिसर एवं आरएनटीसीपी स्टाफ और जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास ने बताया कि क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉs.ए.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में ड्रग रजिस्टेंट एच.मोनो टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाओं का छः माह का कोर्स प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत मरीज को केवल मुख से दवाओं का सेवन करना है। यह रेजीमैन पूर्णतः इन्जेक्शन से मुक्त है। अभी तक यह कोर्स जिला क्षय केन्द्र शिवपुरी से ही प्रारंभ किया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment