एमपी बजट: कई योजनाओं को बंद करने पर विचार, सीएम कमलनाथ आज लेंगे बजट को लेकर बैठक - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 28, 2020

एमपी बजट: कई योजनाओं को बंद करने पर विचार, सीएम कमलनाथ आज लेंगे बजट को लेकर बैठक

एमपी बजट: मिलती-जुलती योजनाओं को बंद करने पर विचार, सीएम कमलनाथ आज लेंगे बजट को लेकर बैठक


भोपाल: मध्य प्रदेश के बजट में इस साल ऐसी योजनाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है जो एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ बजट को लेकर आज प्रदेश के आला अफसरों से चर्चा करेंगे। मुख्य फोकस विभागों द्वारा राजस्व प्राप्ति पर होगा। वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट अनुमान तैयार किया जा रहा है। संभावना है कि इस बार कई विभागों के बजट में सिलिंग होगी।

 इस वर्ष के बजट को लेकर अफसरों की कई बार बैठक हो चुकी है। वीक सचिव भी बजट की तैयारी की समीक्षा कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय में होने वाली बैठक में खनिज, एक्साइज, परिवहन, वन, जीएसटी जैसे प्रमुख विभागों से राजस्व प्राप्ति पर जानकारी मिलेगी।
 खबर है कि राज्य जीएसटी की स्थिति बहुत खराब है। अब तक 24 हजार करोड़ के लक्ष्य के खिलाफ केवल 14 हजार करोड़ ही प्राप्त हुए हैं। आबकारी के खाने में अभी भी 4000 करोड़ की कमी बताई गई है। 


बताया गया है कि सीएम कमलनाथ इस बैठक में अफसरों को खर्चों में कटौती और अन्य मामलों में सुझाव देंगे। विभिन्न विभागों में मिलती-जुलती योजनाओं को बंद करने के बारे में भी विचार-विमर्श होगा।

No comments:

Post a Comment