123 आदिवासी आवासीय विद्यालयों में ऑनलाइन होगा प्रवेश
-
शिवपुरी | 28-जनवरी-2020
आदिम-जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित 123 आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा-6 और 9वीं में प्रवेश के लिये एक फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गयी थी जिसे बढ़ाकर एक फरवरी किया गया है। इन विद्यालयों में कक्षा-6 के लिये 8,400 और कक्षा-9 के लिये 2569 सीटों के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं। आदिवासी अंचल के क्षेत्रीय अधिकारियों को इन विद्यालयों में बालिकाओं के आवेदन करवाये जाने निर्देश दिये गये हैं।
विशिष्ट विद्यालयों की सूची एवं विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। इन विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को होगी। विद्यार्थी आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर और विभागीय वेबसाइट http://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से जमा करा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिये विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment